राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने कामों से एक अच्छी सफलता हासिल होगी और आप किसी प्रॉपर्टी या गोल्ड आदि की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आपको कुछ डिसीजन परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से पूछकर लेना बेहतर रहेगा। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका खर्चा बढ़ सकता है। किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को लेकर थोड़ी टेंशन रहेगी।
वृषभ (Taurus)
व्यापार कर रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा। आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। आपके परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आने से भागदौड़ अधिक रहेगी। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने व्यापार को आगे तक ले जाने की कोशिश में कामयाब रहेंगे।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखना होगा, इसीलिए अपने पारिवारिक मामलों को घर में मिल बैठकर निपटाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव खूब पसंद आएंगे और आप किसी सामाजिक कार्यक्रम का भी हिस्सा बन सकते हैं। प्रॉपर्टी को लेकर कोई वाद-विवाद यदि लंबे समय से चल रहा था, तो वह भी दूर होगा, जो आपको खुशी देगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपको अपनी आय को बढाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना है और किसी कानूनी मामले में आपको थोड़ी निराशा हाथ लगेगी। आपको किसी काम के पूरे ना होने से आपके मन में थोड़ी टेंशन भी बन रहेगी, लेकिन आपके सामने आज कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे।
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपको कामों में लोगों का पूरा साथ मिलेगा और आप अपने कामों को कल पर डालने से बचें। यदि कहीं घूमने-फिरने की योजना बना रहे थे, तो उसमें आप अपने पिताजी से सलाह अवश्य करें। आपकी संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आप उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करें। आप अपने लिए आज कुछ नए कपड़े, मोबाइल आदि की खरीदारी कर सकते हैं।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। बिजनेस में आप अपनी आय को बढ़ाने के सोर्सो पर पूरा ध्यान देंगे। आपकी किसी बात को लेकर अपने पिताजी से कहासुनी होने की संभावना है। आप किसी से धन उधार लेने से बचें और अपने रोजमर्रा के कामों को समय से निपटाएं, नहीं तो वह बाद में एक साथ बढ़ सकती हैं। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए किसी निवेश संबंधी मामले में अच्छा रहने वाला है। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी सुख-िसुविधाओं में वृद्धि होगी और आप अपने घर के डेकोरेशन का कोई आइटम लेकर आ सकते हैं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होगी। घूमने-फिरने की आप योजना बनाएंगे, लेकिन आप अनजान लोगों से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपकी माताजी से आप कुछ कामों को लेकर बातचीत करेंगे, जिससे उन्हें दूर करने में भी आसानी होगी। घूमाने-फिरने के दौरान आपको जानकारी प्राप्त होगी। आपके घर परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में लापरवाही का नतीजा भुगताना पड़ेगा, इसलिए उन्हें थोड़ा सतर्क रहना होगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती भरा रहने वाला है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी रहेगी। आपको किसी दूसरे के मामले में भी वजह बोलने से बचना होगा, इसलिए आप किसी से लड़ाई में ना पड़े, तो बेहतर रहने वाला है। आपको अपने डिसीजन को पूरा ध्यान से लेना होगा। वाहनों का प्रयोग आप सावधान रहकर करें, नहीं तो कोई चोट चपेट आदि भी लग सकते है। किसी नौकरी से संबंधित काम को लेकर आपको कहीं बाहर भी जाना पड़ सकता है।
मकर (Capricorn)
आज आपके परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। आप कामों को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे, जिससे आपको अपने कामों को पूरा करने में भी समस्या आएगी। वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहना होगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपके कुछ नया करने के प्रयास बेहतर रहेंगे। आपको रुका हुआ धन भी मिलने की संभावना है, जो आपको खुशी देगा। बिजनेस में भी आपको अच्छा मुनाफा होगा।
कुंभ ( Aquarius)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप बुद्धि और विवेक से लेकर लोगों को हैरान करेंगे। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे और आपको एक के बाद खबरें सुनने को मिलेगी। खर्चो को थोड़ा काम करने की कोशिश करें। आप किसी के बहकावे में आएं। आप अपने रहने सहन के स्तर में सुधार लाएंगे। आपको किसी नए वाहन की खरीददारी करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपनी मेहनत से अच्छे मुकाम हासिल करेंगे। आपको अपने परिजनों से कुछ गिफ्ट भी मिल सकते हैं। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे और किसी की मदद के लिए भी आगे आएंगे। कार्यक्षेत्र में भी आपके मनपसंद काम मिलेगा, जो आपको खुशी देगा, इसलिए आप बेवजह किसी बात को लेकर ज्यादा टेंशन ना लें। जीवनसाथी को आप शॉपिंग आदि पर लेकर सकते हैं।