Team India Predicted Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। पिछले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस मैच में दमदार वापसी करना चाहेगी। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे टी-20 से पहले फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इस मुकाबले के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग XI में कोई बदलाव करेंगे? सीरीज में इस वक्त मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे है।
अर्शदीप सिंह को नहीं मिला है अब तक मौका
भारत को अगर सीरीज जीतनी है तो हर हाल में उन्हें तीसरा मुकाबला अपने नाम करना होगा। ऐसे में कप्तान सूर्या इस मैच की प्लेइंग XI में बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं। पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह का नाम नहीं था। अर्शदीप भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ऐसे में उनको मौका नहीं देने पर कई सवाल भी उठे। अब अर्शदीप सिंह को तीसरे टी-20 मैच में मौका मिलता है या नहीं यह देखने लायक बात होगी।
कुलदीप यादव हो सकते हैं बाहर?
भारत को दूसरे टी-20 में तीसरे तेज गेंदबाज की काफी कमी खली। वहीं तीसरे स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दो विकेट जरूर लिए लेकिन वह काफी महंगे भी साबित हुए। कुलदीप यादव ने 3.2 ओवर में 45 रन खर्च कर दिए थे। जबकि दूसरी ओर वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में मात्र 23 रन दिए और वह दो विकेट लेने में भी कामयाब रहे। वरुण इस समय टी20 इंटरनेशनल में नंबर 1 गेंदबाज भी हैं। ऐसे में हो सकता है कि कुलदीप यादव की जगह अर्शदीप सिंह को इस मैच में मौका मिले।
क्या जितेश शर्मा को मिलेगा मौका?
अगर बल्लेबाजी की बात करें तो दूसरे टी20 में अभिषेक शर्मा को छोड़कर सभी खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। नौ खिलाड़ियों ने मिलकर 19 रन बनाए थे जबकि अभिषेक ने 68 और हर्षित राणा ने 35 रनों की पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा को अब सीरीज के बचे हुए मैचों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछले मैच में संजू सैमसन ने बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी काफी खराब प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव/अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह













