Jasprit Bumrah Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट में खेला जाएगा। पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज में टीम इंडिया अभी 1-0 से पीछे है। सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा। ऐसा करने के लिए उन्हें सिर्फ 4 विकेट लेने होंगे और इस मामले में वह अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ देंगे। टी-20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह अब तक 98 विकेट ले चुके हैं।
बुमराह के पास T20I विकेट में 100 विकेट लेने का मौका
बुमराह ने अभी तक इस फॉर्मेट में 77 मैच की 75 पारियों में 98 विकेट लिए हैं और भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में वह हार्दिक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। अगर वह 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह कारनामा सिर्फ अर्शदीप सिंह ने ही किया है, उनके नाम 101 विकेट दर्ज हैं। वहीं बुमराह 4 विकेट लेते ही अर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अर्शदीप को इस सीरीज में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। अगर वह तीसरे टी-20 में भी नहीं खेलते हैं तो बुमराह के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं बुमराह
बता दें कि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 19 विकेट हासिल किए हैं। अगले मैच में एक विकेट लेते ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। गौरतलब है कि मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए थे। इससे पहले कैनबरा में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में बुमराह को गेंदबाजी को मौका नहीं मिला था और वह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। पांच मैच की सीरीज में फिलहाल मेजबान ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी।












