वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 से पहले आरसीबी की टीम ने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है। अब आरसीबी ने इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज अन्या श्रुबसोल को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। सुनेत्रा परांजपे इससे पहले 2025 तक RCB की गेंदबाजी कोच थीं। श्रुबसोल के पास काफी अनुभव है, जो आरसीबी की टीम के काम आ सकता है।
अन्या श्रुबसोल इंग्लैंड के लिए जीत चुकी हैं खिताब
अन्या श्रुबसोल ने इंग्लैंड की टीम के साथ महिला वर्ल्ड कप 2017 का खिताब जीता था। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 86 वनडे मैचों में कुल 106 विकेट और 79 T20I मैचों में कुल 102 विकेट चटकाए हैं। बाद में साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। फिर उन्होंने सदर्न वाइपर्स की टीम के साथ सहायक कोच के रूप में काम किया। तब साउदर्न की टीम की कोच चार्लोट एडवर्ड्स थीं। अब श्रुबसोल आरसीबी की टीम के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
मलोलन रंगराजन हैं आरसीबी की टीम के हेड कोच
इसके अलावा WPL 2026 के लिए आरसीबी की टीम के लिए मलोलन रंगराजन मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। क्योंकि ल्यूक विलियम्स बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ जुड़े हैं और आरसीबी की टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए WPL को एक महीने पहले करवाया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के 8 जनवरी से शुरू होकर फरवरी में खत्म होने की उम्मीद है।
स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी की जीत चुकी है खिताब
आरसीबी की टीम ने स्मृति मंधाना की कप्तानी में WPL 2024 का खिताब जीता था। वहीं गुजरे सीजन टीम चौथे नंबर पर रही थी। टीम के पास मंधाना के अलावा एलिस पेरी, ऋचा घोष, सोफी मोलिनक्स और श्रेयंका पाटिल जैसी प्लेयर्स शामिल हैं। आगामी सीजन के ऑक्शन से पहले आरसीबी की टीम इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
RCB की टीम WPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की है और पांच में हार मिली थी। टीम नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई थी।













