एसबीआई में स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर के लिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन. क्योंकि कुल 103 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है। जो भी आवेदन करना चाहते है वे 17 नवंबर से पहले आवेदन प्रक्रिया को अवश्य पूरा कर लें, अन्यथा बाद में उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने का दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
एसबीआई में स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कार्यानुभव भी होना चाहिए।
आयु-सीमा क्या होंगी.?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए पदानुसार न्यूनतम आयु 25, 28, 30 और 35 वर्ष और पदानुसार अधिकतम आयु 35, 40, 42 और 50 वर्ष है। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदावरों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया
• उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत/टेलीफोनिक या वीडियो इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
• इंटरव्यू कुल 100 अंकों के लिए आयोजित कराया जाएगा। बता दें।
• इस भर्ती प्रकिया के तहत एसबीआई की ओर से कुल 103 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
अलग -अलग वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है।
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है।
एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदारों को आवेदन शुल्क छूट दी गई है। बता दें, बगैर आवेदन शुल्क के उम्मीदवारों से फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।













