दिसंबर की शुरुआत होते ही गोल्ड और सिल्वर के रेट में एक बार फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस बीच अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट क्या हैं.
दिसंबर का पहला दिन सोना-चांदी के दामों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. सप्ताह की शुरुआत सोमवार की सुबह जहां अधिकांश लोग तेजी की उम्मीद कर रहे थे, वहीं सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली. हालांकि पिछले एक सप्ताह में सोने के भाव में जबरदस्त तेजी भी दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है.
बड़े शहरों के ताजा रेट जानने के साथ-साथ आइए समझते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या हलचल है और इसका असर भारतीय बाजार पर कैसे पड़ रहा है.
दिल्ली में सोने की चाल धीमी
राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव सोमवार सुबह घटकर 129960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यह गिरावट हल्की है, लेकिन एक सप्ताह में सोना लगभग 3980 रुपये चढ़ चुका है, जो निवेशकों के लिए राहत की खबर है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत भी पिछले सप्ताह में करीब 3650 रुपये तक बढ़ी है. यानी पिछले दिनों आई तेजी के बाद यह गिरावट ज्यादा भारी नहीं मानी जा रही.
देश के प्रमुख शहरों में 1 दिसंबर को 10 ग्राम सोने का रेट
| शहर | 22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम) | 24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम) |
| दिल्ली | 119,140 रुपए | 129,960 रुपए |
| मुंबई | 118,990 रुपए | 129,810 रुपए |
| अहमदाबाद | 119,040 रुपए | 129,860 रुपये |
| चेन्नई | 118,990 रुपए | 129,810 रुपए |
| कोलकाता | 118,990 रुपए | 129,810 रुपए |
| हैदराबाद | 118,990 रुपए | 129,810 रुपए |
| जयपुर | 119,140 रुपए | 129,960 रुपए |
| भोपाल | 119,040 रुपए | 129,860 रुपए |
| लखनऊ | 119,140 रुपए | 129,960 रुपए |
| चंडीगढ़ | 119,140 रुपए | 129,960 रुपए |
चांदी भी हुई सस्ती
सोने के साथ-साथ चांदी ने भी आज सुबह गिरावट दिखाई और इसकी कीमत घटकर 184900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. दिलचस्प बात यह है कि एक सप्ताह में चांदी 21000 रुपये तक चढ़ चुकी है. विदेशी बाजार में भी चांदी का हाजिर भाव लगभग 53.81 डॉलर प्रति औंस है. चांदी के दाम भारत में घरेलू और वैश्विक दोनों कारणों से प्रभावित होते हैं.
क्यों चढ़ सकता है सोना?
अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी एक बड़ी खबर आ रही है. दिसंबर में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो सोने के दाम में और तेजी देखने को मिल सकती है. कम ब्याज दरों पर बॉन्ड आकर्षक नहीं रहते, ऐसे में निवेशक सुरक्षित साधन यानी गोल्ड की ओर रुख करते हैं. 9-10 दिसंबर को होने वाली FOMC मीटिंग पर सभी निवेशकों की नजर टिकी हुई है.
क्या आगे भी बनी रहेगी सोने की तेजी?
दिसंबर की शुरुआत भले ही हल्की गिरावट के साथ हुई है, लेकिन पिछले सप्ताह की मजबूती को देखते हुए बाजार में तेजी की उम्मीद अभी भी बरकरार है. फेड की बैठक का असर आने वाले दिनों में साफ दिखाई देगा और निवेशक इस पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में अगर ब्याज दरें कटती हैं, तो सोने की चमक एक बार फिर तेज हो सकती है.













