बलरामपुर जिले के फुलवरिया बाईपास पर मंगलवार की सुबह एक गंभीर सड़क दुर्घटना घटी। रात के करीब 2:15 बजे, सोनौली से दिल्ली की ओर जा रही एक यात्री बस की टक्कर एक मालवाहक ट्रक से हो गई।
. टक्कर इतनी तेज थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और कुछ ही सेकेंड में उसमें आग लग गई. आग की लपटें उठते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सहित भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
नेपाल से दिल्ली जा रही थी बस
UP Accident जानकारी के मुताबिक बस संख्या UP22 AT 0245 सोनौली से दिल्ली जा रही थी, तभी फुलवरिया चौराहे के पास सामने से आ रहे ट्रक संख्या UP21 DT 5237 से जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई, जिससे यात्री दहशत में आकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल हो गए.
पांच यात्रियों की हालत गंभीर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और यातायात पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तत्काल संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा गया. इनमें से पांच यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है. वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बस और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया.
फुलवरिया बाईपास पर ट्रैफिक पर जाम
हादसे के बाद कुछ समय के लिए फुलवरिया बाईपास पर ट्रैफिक रोकना पड़ा. पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद बस से तेज धमाका हुआ और आग की लपटें दूर तक दिखाई देने लगीं.














