इस साल यानि 2025 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है। यह महीना क्रिसमस और नए साल की तैयारी, शीतकालीन अवकाश के चलते छुट्टियों से भरा रहने वाला है। अगर आप बैंक से जुड़े काम या कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए बेहतर हो सकता है।
बैंकों में रहेंगी लंबी छुट्टियां
दिसंबर 2025 में बैंक अलग-अलग राज्यों में लगभग 12 से 18 दिन तक बंद रहेंगे। हालांकि, यह ध्यान रखें कि पूरे देश में सभी बैंक एक साथ इतने दिन बंद नहीं रहेंगे, क्योंकि कई छुट्टियां क्षेत्रीय होती हैं, जिसका असर पूरे देश में नहीं होता
स्कूलों में विंटर वेकेशन
दिसंबर में स्कूलों में छुट्टियां दो वजहों से होती हैं। क्रिसमस और सर्दियों की छुट्टियां (विंटर ब्रेक)। कई राज्यों और निजी क्रिश्चियन स्कूलों में क्रिसमस के आसपास 4 से 8 दिन का लंबा ब्रेक हो सकता है (जैसे 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक) साथ ही जहां कड़ाके की सर्दी पड़ती है, वहां दिसंबर में लंबी छुट्टियां शुरू हो जाती हैं।
दिसंबर में आपके बैंक और स्कूल से जुड़े कामकाज को आसान बनाने के लिए अपनी यात्रा इस खबर में बताई गईं छुट्टियों को ध्यान में रखकर करें, जिससे किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ में दिसंबर में अवकाश
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां लंबी है। 22 दिसंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे। इन छुट्टियों के आगे और पीछे रविवार है, यानी स्कूल 29 नवंबर को खुलेंगे। इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे। यानी प्रइवेट स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी। मौसम ठंडा होने पर छुट्टियों को बढ़ाया भी जा सकता है, जिसकी जानकारी स्कूल प्रशासन समय-समय पर देता रहेगा, इसलिए बच्चों और माता-पिता को पहले से अलर्ट रहना होगा, ताकि छुट्टियां बढ़ने पर भी पढ़ाई या स्कूल की तैयारी में कोई दिक्कत न हो।
इनके अलावा दिसंबर में 7, 14, 21 और 28 को रविवार है। जिसके कारण स्कूलों में अवकाश रहेगा। साथ ही 25 दिसंबर को क्रिसमस दिवस को लेकर अवकाश रहेगा। इस प्रकार से दिसंबर के महीने में 10 से 11 दिन तक अवकाश रहेगा।














