ऑडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के सत्यबिहार इलाके में आज यानि शुक्रवार सुबह एक बार में भयानक आग लग गई, जिससे ग्राहकों, कर्मचारियों और आसपास के लोगों में शोरगुल होने लगा।
इमारत से उठती घनी काली धुआं एवं आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगी, इसी बीच दमकल विभाग के अधिकारी ने कंट्रोल रूम को सुबह 8:50 बजे सूचना मिली। सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर मौके के लिए रवाना किए गए और दमकलकर्मी 9:15 बजे तक वहां पहुंच गए। जिसके बाद फायर सर्विस की टीम तुरंत हरकत में आ गई। दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
पुलिस ने पूरे क्षेत्र को किया सील
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह बार बिना वैध लाइसेंस के चल रहा था, जिससे नियमों के पालन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आग लगने के कारणों के साथ-साथ बार के लाइसेंस संबंधी स्थिति पर भी अलग से जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के प्रकार की कोई जानमाल की हानि होने की खबर नहीं है। हालांकि आग लगने का कारण अभी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है।

अधिकारियों का कहना है कि
प्राथमिक स्तर पर इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट या संचालन संबंधी लापरवाही की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल जगह पूरी तरह ठंडी होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी। बार के अंदर मौजूद सामान आग में पूरी तरह जलकर रख हो गया है।














