राजस्थान के जोधपुर जिले के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बिना सी-फॉर्म के विदेशी युवतियों के ठहरने पर बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने वन मोर स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए मौके से बिना अनुमति के रुकी हुई थाईलैंड की 10 युवतियों और एक नेपाल की युवती को गिरफ्तार किया है। फिलहाल स्पा संचालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
मुखबिर के आधार पर मिली सूचना
सरदारपुरा थाना अधिकारी जयकिशन ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशानुसार शहर में विदेशी नागरिकों के ठहराव की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि सरदारपुरा स्थित एक स्पा सेंटर में विदेशी युवतियाँ बिना अनुमति के ठहरी हुई हैं। पुलिस ने मौके पर स्पा में दबिश देकर थाईलैंड की 10 युवतियों और एक नेपाली युवती को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी इस स्पा सेंटर पर कार्रवाई की जा चुकी है।
क्या है सी फॉर्म ?
थाना प्रभारी ने बताया कि सी-फॉर्म विदेशी नागरिकों के पंजीकरण का अनिवार्य दस्तावेज होता है। किसी भी होटल, गेस्ट हाउस या अन्य ठहरने की व्यवस्था में यदि कोई विदेशी नागरिक ठहरता है, तो उसके आगमन के 12 घंटे के भीतर सीआईडी पुलिस या एफआरआरओ को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सी-फॉर्म भेजना आवश्यक है।
इस व्यवस्था का उद्देश्य विदेशी नागरिकों की पहचान, ठहराव और गतिविधियों की निगरानी रखना है। नियमों का उल्लंघन होने पर फॉरेनर्स एक्ट के तहत होटल या संस्था संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है।
















