अंबिकापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार से सरगुजा जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत वे लुंड्रा विधानसभा के सहनपुर, करजी और बटवाही में लोगों से मुलाकात कर शासकीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रवास से ठीक पहले तीनों पंचायत के सरपंचों के हस्ताक्षर से जारी पत्र इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने पर भाजपा व भाजयुमो नेताओं को पंचायत क्षेत्र में भविष्य में प्रवेश में प्रवेश न देने का उल्लेख है।
भाजपा व भाजयुमो नेताओं द्वारा वादों पर अमल न करने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री का विरोध करने इंटरनेट मीडिया में पोस्ट किया गया है। उसके बाद ये तीनों पत्र जारी हुए हैं। मुख्यमंत्री अब तक संभाग के जिस गांव में भी गए हैं वहां विकास व निर्माण कार्यों की सौगात देने के साथ ग्रामीणों की मांगों को भी पूरा किया है। ऐसे में मुख्यमंत्री के विरोध पर सरंपच ऐतराज जता रहे हैं।