अंडर 19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला अब और भी ज्यादा धमाकेदार हो गया है। अपने अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर भारत और पाकिस्तान ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब इस बड़े मुकाबले के लिए तैयार हो जाइए। जहां ओर टीम इंडिया ने श्रीलंका को मात दी, वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया है। अब देखना होगा कि कौन सी टीम फाइनल मैच अपने नाम कर ट्रॉफी पर कब्जा करती है।
आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जल्दी आउट हो गए
भारतीय टीम ने आयुष म्हात्रे की कप्तानी में श्रीलंका को 8 विकेट से हराने में कायमाबी हासिल कर ली। एक वक्त जब वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे जल्दी आउट हो गए, तब भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन इसके बाद एरॉन जार्ज और विहान ने मजबूती देते हुए टीम को जीत तक पहुंचा ही दिया।
भारत का मैच बारिश के कारण 20 ओवर का कर दिया गया
यू19 एशिया कप 50 ओवर का मुकाबला होता है, लेकिन दुबई में जबरदस्त बारिश और मैदान गीला होने के कारण मैच देर से शुरू हुआ। इसलिए इसे 20 ओवर का कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 138 रन बनाए थे। इस तरह से भारत के सामने केवल 139 रनों का ही टारगेट था। लेकिन जब भारतीय टीम का स्कोर केवल 25 रन था, तब तक कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी पवेलियन लौट चुके थे।
एरॉन जार्ज और विहान मल्होत्रा ने की शानदार बल्लेबाजी
इसके बाद एरॉन जार्ज और विहान मल्होत्रा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। पहले दो विकेट जल्दी गिरने के बाद दोनों ने बिना किसी नुकसान के टीम को जीत तक पहुंचा दिया और अपने अपने अर्धशतक भी पूरे किए। एरॉन जार्ज ने 48 बॉल पर 54 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। वहीं विहान मल्होत्रा ने 45 बॉल पर 61 रन ठोक दिए। उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। दोनों अंत तक आउट नहीं हुए।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
इस बीच पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराने में कामयाबी हासिल की है। इस मैच को भी बारिश के कारण छोटा किया गया था, ये मैच 27 ओवर का हो गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 121 रन बनाए थे और पूरी टीम आउट हो गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 16.3 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने आठ विकेट से मैच जीता।
रविवार को खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच
अब बात कर फाइनल मुकाबले की करें तो इसमें ज्यादा वक्त नहीं है। संडे यानी रविवार को अंडर 19 एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा। इसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। इससे पहले जब इसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था, तब भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से पटकनी दी थी। अब उम्मीद की जानी चाहिए कि संडे को फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच जो मुकाबला होगा, उसमें टीम इंडिया फिर से बाजी मार ले जाएगी।












