गुजरात के सूरत से दिल कंपा देने वाली खबर आई है- जहां एक मां, 5 साल के बेटे का हाथ थामकर 14वीं मंजिल से कूद गई। इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। 14वीं मंजिल से गिरने के बाद मासूम की मौके पर ही जान चली गई, जबकि मां अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। सवाल सिर्फ ये नहीं कि घटना कैसे हुई, प्रश्न ये भी है कि एक मां आखिर ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर क्यों हुई?
14वीं मंजिल से बेटे के साथ लगाई छलांग
बता दें कि सूरत के अलथान इलाके में गुरुवार को एक मां ने अपने मासूम के साथ बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी। ऊंचाई से गिरने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। अभी तक महिला की कोई पहचान नहीं हो पा रही है, क्योंकि महिला इस बिल्डिंग में नहीं रहती है।
महिला की नहीं हो पाई पहचान
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से जख्मी महिला को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। पुलिस अफसर बी. आर. रबारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच के अनुसार, बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदते वक्त महिला अपने बेटे को साथ लिए हुए थी। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।’
खुदकुशी की कोशिश महिला ने क्यों की?
अधिकारी ने ये भी बताया कि बच्चे की तुरंत मौत हो गई, जबकि महिला को आननफानन में सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। यह घटना खुदकुशी के प्रयास का केस प्रतीत होती है, लेकिन सटीक परिस्थितियों और असली मकसद के बारे में जानने के लिए जांच की जा रही है।















