बिलासपुर जिले के मोपका क्षेत्र स्थित विद्युत सब स्टेशन में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी भयावह है कि सब स्टेशन से ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखाई दे रही हैं।
आग लगाने का कारण
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर में ऑयल डालने के बाद लीकेज होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका कुटी पारा स्थित सब स्टेशन की बताई जा रही है।
आग की तीव्रता और संभावित विस्फोट को देखते हुए दमकल कर्मियों ने आसपास मौजूद लोगों को सब स्टेशन से दूर रहने की चेतावनी दी है। आग की लपटों और धुएं को देखकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।














