बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान के कारण इस देश में हर नागरिक को समान अवसर मिलते हैं। इसी संविधान के दम पर हिजाब पहनने वाली महिला एक दिन भारत की प्रधानमंत्री बनेगी।’ ऐसा AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है। ओवैसी महाराष्ट्र के सोलापुर में AIMIM उम्मीदवारों के प्रचार के लिए आयोजित एक जनसभा में बोल रहे थे।
ओवैसी ने अजित पवार की आलोचना की
इस दौरान उन्होंने महागठबंधन के साथ-साथ एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की भी जमकर आलोचना की। ओवैसी ने कहा, ‘अजित पवार के लिए वोट सीधा नरेंद्र मोदी के लिए वोट है। उनकी पार्टी के लिए वोट मोदी सरकार द्वारा लाए गए वक्फ कानून के लिए समर्थन है।
पुणे जैसा खूबसूरत शहर बन सकता है सोलापुर
इस दौरान उन्होंने बीजेपी की भी आलोचना की। ओवैसी ने कहा कि सोलापुर में बीजेपी के लोग कई सालों से सत्ता में हैं, लेकिन शहर के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सोलापुर पुणे जैसा खूबसूरत शहर बन सकता है।
बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गया भारतीय संविधान
संविधान का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘पाकिस्तान के संविधान में एक खास धर्म का व्यक्ति ही राष्ट्रपति हो सकता है, लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए भारतीय संविधान में कोई भी भारतीय देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। मैं शायद वह दिन देखने के लिए जीवित न रहूं, लेकिन एक दिन जरूर आएगा जब हिजाब पहनने वाली एक महिला इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी।
















