आज 24 जनवरी है और माघ माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। आज के दिन चंद्रमा का गोचर दिन रात मीन राशि में है। इसके अलावा आज चंद्रमा का गोचर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में हैं फिर इसके बाद रेवती नक्षत्र में होगा। ऐसे में आज गजकेसरी योग और बुधादित्य योग भी बन रहा है। इन राजयोग के बनने के कारण कुछ राशि वालों को जबरदस्त लाभ मिलेगा।
मेष राशि
वृषभ राशि
मिथुन राशि
कर्क राशि
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए किसी नई प्रॉपर्टी के लिए बढ़िया रहने वाला है और आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपके चारों ओर वातावरण खुशनुमा रहेगा। सामाजिक कार्यक्रम से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे और आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आपको कोई पैरों से संबंधित समस्या यदि लंबे समय से चली आ रही थी, तो वह बढ़ सकती है, जिससे आपका मन परेशान होगा।
कन्या राशि
आज आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी, इसलिए आप अपने मन में सामंजस्य की भावना बनाए रखें। संतान के मनमाने व्यवहार को लेकर आपको टेंशन हो सकती है। आप अपने बॉस की बातों को लेकर इग्नोर ना करें और आप अपने काम पर पूरा फोकस बनाएं। कोई सरकारी काम यदि लंबे समय से पेंडिंग था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। आपको अपने भाई व बहनों से कोई बात गुप्त नहीं रखनी है।
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए किसी नई नौकरी की प्राप्ति के लिए रहेगा। जीवनसाथी और आपके बीच रिश्ते बेहतर रहेंगे और आपको अपनी संतान से भी रिश्तों को बेहतर करने की आवश्यकता है। आप अच्छे खान-पान का आनंद लेंगे और किसी धार्मिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। यदि आपके ऊपर कुछ कर्ज था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने की कोशिश करेंगे। आपके मन में कुछ कामों को लेकर टेंशन बनी रहेगी।
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। यदि आपका कोई काम धन को लेकर रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको किसी काम की शुरुआत करने का अवसर मिलेगा, लेकिन यदि आपने किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करे, तो बाद में वह इसका फायदा उठा सकते हैं। आप अपने लिए कुछ ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे, जिसमें आपके साथ कोई फ्रॉड हो सकता है। आप किसी को धन उधार देने से बचें।
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपने रहन-सहन में लापरवाही करेंगे, जिससे बाद में आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। माताजी आपसे यदि किसी बात को लेकर नाराज चल रही थी, तो आपको उन्हे मनाने के पूरे कोशिश करनी होगी। आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात होगी और वह अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे। आपको नौकरी से संबंधित काम को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है।
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए खर्च पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको अपनी आए और व्यय में तालमेल बनाकर चलना होगा। आपके सामने आज कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों के विरोधी उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आप अपने कामों को लेकर लापरवाही न करें और वाहनों का प्रयोग आपको थोड़ा सावधान रहकर करना होगा।
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझने लेकर आएगा, क्योंकि आपके मन में कुछ कामों को लेकर टेंशन रहेगी। आज आपकी किसी से कहा सुनी हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, लेकिन आप अपने बिजनेस के कामों पर पूरा ध्यान दें, तभी आपको आने वाले समय में बेहतर लाभ मिल सकेंगे। किसी पैतृक संपत्ति की आपको प्राप्ति होगी।
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको अपनी संतान की नौकरी से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आप किसी दुसरे के मामले में बेवजह ना बोलें। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा और आपको किसी परिजन के घर मेल मिलाप कराने जा सकते है। सरकारी नौकरी के तैयारी में लगे लोगों को लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है।













