राजस्थान में लैब असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकली है।इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती अभियान के जरिए 800 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन करने की लास्ट डेट 25 फरवरी 2026 है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
साइंस और ज्योग्राफी।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, RSSB ने लैब असिस्टेंट के पद के लिए 804 वैकेंसी की घोषणा की है। इन्हें दो कैटेगरी में बांटा गया है: साइंस और ज्योग्राफी।
क्या होनी चाहिए योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12 पास होना चाहिए। साइंस लैब असिस्टेंट की वैकेंसी के लिए, उम्मीदवारों ने साइंस पढ़ी होनी चाहिए, जबकि ज्योग्राफी लैब असिस्टेंट की वैकेंसी के लिए, उम्मीदवारों के पास ज्योग्राफी एक सब्जेक्ट के तौर पर होनी चाहिए। हिंदी (देवनागरी लिपि) और राजस्थानी संस्कृति की बेसिक जानकारी ज़रूरी है।
आयु सीमा
आवेदकों की उम्र 1 जनवरी, 2027 को 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को राजस्थान SSO वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना
- इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल / अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) / PwD वर्ग के लिए 400 रुपये है। फीस का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट मोड से किया जा सकता है।













