लॉटरी के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी करने वाला बदमाश एमपी से गिरफ्तार

कोतरा रोड थाना अंतर्गत पंझर के बरनसिंह ठाकुर नामक ग्रामीण से साइबर बदमाशों ने 2017 से 2019 के बीच 10 लाख रुपए की लॉटरी का झांसा देकर 6 लाख रुपए ठग लिए । शिकायत 6 मई 19 को की गई। पुलिस ने तीन साल बाद आरोपी को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक सुंदर यादव नामक आरोपी ने बरनसिंह को अलग-अलग नंबरों से कॉल किया। बताया कि दस लाख रुपए की लॉटरी लगी है। रुपए देने के नाम पर उसने 17-18 खातों में लगभग 6 लाख रुपए जमा कराए। ग्रामीण 10 लाख के लालच में रुपए देता गया। पीड़ित के आवेदन पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज की जा रही थी।

पुराने मामलों को निपटाने के एसपी अभिषेक मीना के निर्देश पर आईपीएस प्रभात कुमार ने नए सिरे से जांच शुरू की। बरनसिंह के मोबाइल पर एक कॉल आती थी, वह बार पूछता था कि लॉटरी के रुपए क्यों नहीं ले रहे हो। पुलिस ने इस नंबर की लोकेशन ढूंढी। पता चला कि कॉल करने वाला टीकमगढ़ में है। टीम को मध्यप्रदेश भेजा,जहां उसे पकड़ा गया। आरोपी सुन्दर यादव को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने टीकमगढ़ कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड ली और रायगढ़ लाया गया।

बिजली कनेक्शन कटने का मैसेज भेजकर ठगी
ठग कई तरीकों से लोगों को झांसा दे रहे हैं। एटीएम कार्ड की डिटेल पूछने वाली स्टाइल लोग समझ चुके हैं, झांसे में नहीं आते हैं इसलिए नए तरीके इजाद किए गए हैं। एप से पेमेंट करने के कारण डेटा लीक हो रहा है। साइबर बदमाश फोन नंबर पर मैसेज भेजकर रात तक बिजली कटने का मैसेज भेजते हैं। दिए गए नंबर पर कॉल करने पर बारकोड भेजकर या एनिडेस्क रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड कराकर ठगी की जा रही है। आपका बिजली कनेक्शन रात तक कट जाएगा…ऐसा कहकर की गई ठगी के तीन चार मामले सामने आ चुके हैं।

लॉटरी के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी करने वाला बदमाश एमपी से गिरफ्तार

Scroll to Top