छत्तीसगढ़ में जल्द आने वाला है मानसून, यहां के फूल देते है बारिश के संकेत

पेंड्राः Flowers of the forest of Chhattisgarh मानसून के आगमन का संकेत देने वाले डीकामाली के फूल पेंड्रा में मरवाही के जंगलों में खिल गए हैं। मरवाही की वादियों में डीकामाली की खुशबू फैल गई है। दरअसल जंगलों में दुर्लभ प्रजाति के ये फूल गर्मी की विदाई और मानसून के आने से पहले खिलते है। जिसके बाद ग्रामीण अंदाजा लगाते हैं कि, अब बरसात शुरू होने वाली है।

Flowers of the forest of Chhattisgarh डीकामाली की कई खासियत हैं। इसके फूलों की खुशबू कई किलोमीटर तक फैलती है। डीकामाली को छत्तीसगढ़ी में माल्हिन और मालगुहिन कहते हैं। इसके पौधों से निकलने वाला गोंद कई प्रकार की बीमारियों में फायदेमंद होता है। डीकामाली के फूल और फल की अवधि जून से जुलाई तक होती है।

Scroll to Top