..
रायगढ़ । कल दिनांक 18.06.2022 के दोपहर मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित गांव से प्रभारी थाना चक्रधरनगर उप निरीक्षक को गांव के सरपंच एवं पीड़ित युवती के परिजन सूचना दिये कि गांव के युवक द्वारा गांव की मानसिक रूप से कमजोर युवती (20 वर्ष) के साथ तालाब के पास बलपूर्वक दुष्कर्म किया गया है जिसकी जानकारी पर गांव में बैठक कराये, बैठक पर आरोपी पर कड़ी कार्यवाही का निर्णय लिया गया है । प्रभारी थाना चक्रधरनगर गांव वालों व पीड़िता के परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर गंभीर वारदात की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं । मामला सीएसपी दीपक मिश्रा के संज्ञान पर आने से मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी चक्रधरनगर को तत्काल स्टाफ गांव भेज कर आरोपी युवक को थाने लेकर आने निर्देशित किये । देर शाम पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पीड़िता के गांव पहुंची तो पुलिस को देख गांव के पास जंगल में जा छिपा, पुलिस टीम जंगल में आरोपी पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर सुरक्षा पूर्वक थाने लाया गया । घटना के संबंध में पीड़ित युवती के परिजन थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि युवती मानसिक रूप से कमजोर है, जिसका बचपन से पालन पोषण कर रहे हैं । दिनांक 17.06.2022 को घर के लोग खेत पर काम करने गए थे । लड़की घर पर थी, वापस आये तो लड़की को निर्वस्त्र देखकर घबरा गए, पड़ोस की महिला बताई की परमानंद चौहान लड़की के साथ गलत काम किया है । तब गांव के कोटवार, सरपंच को जानकारी देकर बैठक बुलाये, बैठक में उपस्थित गांव के कुछ युवक बताएं कि गांव के तालाब के पास युवती और परमानंद को देखे और बीच बचाव किए । आरोपी परमानंद के कृत्य पर पंचायत द्वारा कार्रवाई का निर्णय लिया गया है, रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर आरोपी परमानंद चौहान (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किये जाने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।