रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले व एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर थाना सारंगढ़ के नव पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक सीताराम ध्रुव द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों को क्षेत्र में जुआ-सट्टा, अवैध शराब, कबाड़ पर कार्यवाही के लिए मुखबिर लगाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर कर्मचारियों द्वारा मुखबीरों को सक्रिय कर सूचनाएं देने निर्देशित किये । कल दिनांक 18.06.2022 को ग्राम भ्रमण पर रवाना हुए थाने के प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम ग्वालिनडीह में एक चार पहिया वाहन में अवैध कबाड़ लोहा, टीना आदि भरा हुआ है जिसे चालक बिक्री के लिए रायगढ़ ले जा रहा है । सूचना पर प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, हमराह आरक्षक भवानी धांगड, आरक्षक जगजीवन खूंटे को साथ लेकर गवाहों के समक्ष मुखबिर द्वारा बताए वाहन क्रमांक सीजी 04 एम.क्यू. 8753 को ग्वालियडीह के पास घेराबंदी कर पकड़े । वाहन चालक अपना नाम तारपीन साहू पिता गुहाराम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी मंधाईभाठा थाना सरसींवा, जिला बलौदा बाजार-भांटापारा का निवासी बताया वाहन को चेक करने पर वाहन में लोहा, टीना कबाड़ करीब 3 टन 500 किलो लोड था जिस संबंध में चालाक कबाड़ का कोई कागजात नहीं होना बताया वाहन में लोड सामग्री चोरी का होने के संदेह पर मय वाहन आरोपी से कीमती ₹9,90,000 का सामानों की जप्ती कर आरोपी वाहन चालक पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड भेजा गया है।