रायगढ़, 23 जून2022/ उप संचालक खनि रायगढ़ ने बताया कि एनजीटी के गाईड लाइन अनुसार 10 जून 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक रायगढ़ जिला अंतर्गत रेत खदानों से खनिज निकासी/परिवहन बंद है। उक्त अवधि में खनिज रेत जिले में स्वीकृत खनिज रेत भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी से प्राप्त की जा सकती है। जिनमें अनुज्ञप्तिधारी मेसर्स बर्बरिक प्रोजेक्ट लिमि.श्री सौरभ अग्रवाल ग्राम-टिमरलगा तहसील सारंगढ़, मेसर्स जानकी ग्रामोद्योग प्रो.श्री कैलाश नायक ग्राम-अमोदा तहसील बरमकेला, श्री राहुल अग्रवाल ग्राम-पामगढ़ तहसील खरसिया, श्री आर्यन अग्रवाल ग्राम-पुसल्दा तहसील धरमजयगढ़ एवं श्री केदारनाथ चौधरी ग्राम-गढ़उमरिया तहसील पुसौर शामिल है।