रायगढ़ । पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द अन्तर्गत निवासरत व्यक्ति उसकी नाबालिग बालिका के साथ गांव के लड़के द्वारा उसके मामा के घर ले जाकर बलात संभोग करने की रिपोर्ट आज दिनांक 22.06.2022 को थाना धरमजयगढ़ में लिखित आवेदन देकर दर्ज कराया गया है ।
घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक विजय पैंकरा को बताया कि दिनांक 09/06/2022 के दोपहर लड़की रिश्तेदार के घर सीतापुर जाने के लिए घर से निकली थी जिसे गांव लड़का मोटर सायकल पर पत्थलगांव जा रहा हूं, पत्थलगांव तक छोड़ दूंगा कहकर अपने साथ मोटर सायकल में बिठाकर ले गया और उसे पत्थलगांव न ले जाकर उसके मामा के घर ले गया, जहां बालिका के साथ दुष्कर्म किया और अगले दिन सुबह घर लाकर छोड़ दिया । बालिका अपनी मां को घटना बताई । तब गांव के पंच को बताये और लड़के को बैठक पर बुलाये पर लड़का नहीं आया । लोक लॉज के डर से रिपोर्ट नहीं किये थे पर गांव में लड़की को गलत बताने पर लड़के के विरूद्ध उचित कार्यवाही के लिये थाना में आवेदन दिये । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट से अवगत कराया गया, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा द्वारा तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराने, मुलाहिजा आदि कार्रवाई करने उपरांत पुलिस टीम आरोपी गिरफ्तारी के लिये रवाना करने का निर्देश दिये । पुलिस टीम द्वारा आरोपी के गांव दबिश देकर आरोपी को गांव के पास जंगल से पकड़ा गया है । आरोपित विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालक है , जिसे शीघ्र न्यायिक रिमांड पर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जावेगा ।