नई दिल्ली। भारत में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. अस्पतालों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड नहीं मिल रहा. जिस कारण भारी संख्या में लोगों की मौत हो रही है. इसी बीच रेलवे ने दिल्ली में ट्रेनों में 50 आइसोलेशन कोच में 800 बेड तैयार किया है. ग्रीन कोरिडोर बनाकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाए जाएंगे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के शकूरबस्ती स्टेशन पर 50 कोविड आइसोलेशन कोच तैयार हो गए हैं. जिनमें 800 बेड की सुविधा है. इसके साथ ही आनंद विहार स्टेशन पर 25 कोच रहेंगे. पीयूष गोयल ने कहा कि राज्यों की मांग पर रेलवे देशभर में 3 लाख से अधिक आइसोलेशन बिस्तर तैयार कर सकती है.
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि रेलवे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. हम ग्रीन कोरिडोर बनाकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाएंगे, जिससे मरीजों को पर्याप्त मात्रा में तेजी से ऑक्सीजन मिल सके. ऑक्सीजन ट्रेनों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर्स ले जाए जाएंगे.











