तीन तहसीलदार बदले, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जारी किया आदेश

रायगढ़, 6 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने तीन तहसीलदारों के कार्यभार में फेरबदल किया है। जिसके तहत सारंगढ़ के तहसीलदार श्री लोमश कुमार मिरी अब रायगढ़ के तहसीलदार होंगे। वहीं रायगढ़ में पदस्थ तहसीलदार श्री नंद किशोर सिन्हा को पुसौर तथा पुसौर के तहसीलदार श्री शनि पैकरा को सारंगढ़ का तहसीलदार बनाया गया है।

Scroll to Top