शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा की गिरावटहफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन टूटा शेयर बाजार

 

Stock Market भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हफ्ते का पहला कारोबारी दिन बेहद खराब साबित हुआ है. आज सुबह बाजार लाल निशान में खुला और दिन-भर के कारोबार के बाद लाल निशान में ही बंद हुआ है. इतना ही नहीं आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा गिर गया, जबकि निफ्टी भी 250 अंकों से ज्यादा गिर गया

आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 872.28 अंक यानी 1.46% की गिरावट के साथ 58,773.87 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 264.90 अंकों यानी 1.49% की गिरावट के साथ 17,493.55 अंक पर बंद हुआ है.

शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स और 50 अंक वाला न‍िफ्टी दोनों ही ग‍िरकर खुले. शुरुआत में सेंसेक्‍स 285 अंक टूटकर 59,361.08 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी करीब 76 अंक ग‍िरकर 17,682.90 के स्‍तर पर खुला.

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 20 शेयर ग‍िरावट के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा ढाई प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की ग‍िरावट कोटेक मह‍िंद्रा बैंक के शेयर में देखने को म‍िली. वहीं, डॉ रेड्डी का शेयर 0.70 प्रत‍िशत चढ़कर कारोबार कर रहा था. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में SBI LIFE, ADANI PORTS, POWER GRID, HINDUSTAN LILVR और LT रहे. वहीं टॉप लूजर्स में KOTAK BANK, GRASIM, HINDALCO, TATA STEEL और ONGC रहे.

ग्‍लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिले. एक बार फ‍िर ब्याज दर बढ़ने की आशंका से यूएस मार्केट में गिरावट नजर आई. डाउ जोंस 300 अंक और नैस्डैक 260 अंक लुढ़क गया. SGX निफ्टी भी 75 अंक टूटकर 17669 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. यूरोपीय मार्केट में म‍िला-जुला रुख चल रहा है.

कर्मचारियों को एक और राहत:बड़े त्योहारों पर अब 10 हजार रुपए तक एडवांस ले सकेंगे; 10 किश्तों में लौटाना होगा

शुक्रवार को शेयर बाजार में र‍िकॉर्ड ग‍िरावट
इससे पहले हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को शेयर बाजार में पिछले कई दिन से चल रही तेजी पर विराम लग गया. कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्स करीब 652 अंक टूटकर 60,000 अंक से नीचे आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 198.05 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 17,758.45 अंक पर बंद हुआ.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज