CG News : पुरखों का देखा छत्तीसगढ़ के विकास का सपना पूरा हुआ

CG News हमारे पुरखों ने समृद्ध छत्तीसगढ़ का जो  सपना देखा था। उसे पूरा करने हम प्रयास कर रहे हैं। खेती किसानी और समाज के हर वर्ग के लोगों की बेहतरी के लिए लायी गई योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन से छत्तीसगढ़ में समृद्धि दिखती है। हर जन्मदिन में पाटन के लोगों से और छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों से बहुत प्यार मिलता है। आपके स्नेह से हमें ऊर्जा मिलती है और हम प्रदेश की बेहतरी के लिए योजनाएं बनाते हैं, जिसका लाभ प्रदेश की समृद्धि के रूप में दिख रहा है।” मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यह संदेश महुदा में आयोजित सम्मेलन में दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों ने ऐसे छत्तीसगढ़ का सपना देखा था , जिसमें हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति के खानपान, संगीत,लोक जीवन को पहचान मिले। हमने इसके लिए निरंतर कार्य किया है और हमें इस बात का गर्व है कि छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा हम निरंतर कर रहे हैं।

CG News : पुरखों का देखा छत्तीसगढ़ के विकास का सपना पूरा हुआ
CG News : पुरखों का देखा छत्तीसगढ़ के विकास का सपना पूरा हुआ
CG News : पुरखों का देखा छत्तीसगढ़ के विकास का सपना पूरा हुआ
CG News : पुरखों का देखा छत्तीसगढ़ के विकास का सपना पूरा हुआ

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतरी की दिशा में भी हम लोग प्रमुखता से काम कर रहे हैं। हमारे गांव के बच्चे भी अंग्रेजी शिक्षा का लाभ ले सकें, इसके लिए हमने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंभ किये। हमारे बच्चे अब अंग्रेजी पढ़ रहे हैं। उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं लेकिन अंग्रेजी की वजह से वे पीछे रह जाते थे। अब यह दिक्कत भी दूर हो गईहै।

Also Read Raigarh News: शिक्षा के क्षेत्र में शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल-प्रभारी सचिव श्री निरंजन दास

CG News मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को हो रहा है। योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्तर पर भी लगातार मानिटरिंग हो रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महुदा में 25 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा भी की।

Scroll to Top