CG News: 8 दिन के लिए 58 ट्रेनें फिर कैंसिल

CG News दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने एक बार फिर 58 ट्रेनों को आठ दिन के लिए 6 सितंबर तक रद्द कर दिया है। इस बार रेलवे ने नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में नान इंटरलॉकिंग के काम के बहाने ट्रेनों को कैंसिल किया है। इससे पहले 21 अगस्त को रेलवे ने एक साथ 61 ट्रेनों को रद्द किया था, जिसमें से 44 गाड़ियां आज से शुरू होनी थी।

रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए आदेश जारी किया है। दअरसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में काचेवानी रेलवे स्टेशन को जोड़ने और ऑटो सिगनलिंग सहित कई काम किया जाएगा, जिसकी वजह से 58 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को 6 तिसंत तक रद्द कर दिया है।

Also Read Gold-Silver Price: जानें 29 अगस्त के गोल्ड-सिल्वर प्राइस

61 ट्रेनों को SECR ने किया था कैंसिल

इससे पहले बीते 21 अगस्त को रेलवे ने 61 गाड़ियों को एक साथ कैंसिल कर दिया था। तब बताया गया था कि बिलासपुर रेल खंड में हिमगिर स्टेशन में यार्ड की चौथी लाइन का काम चल रहा है। इसमें मुंबई-हावड़ा रूट की ज्यादातर ट्रेनों को कैंसिल किया गया था। इन सभी ट्रेनों का आज से परिचालन शुरू होना था। इससे पहले ही रेलवे ने बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश जारी किया है।

CG News: 8 दिन के लिए 58 ट्रेनें फिर कैंसिल
CG News: 8 दिन के लिए 58 ट्रेनें फिर कैंसिल

 

CG News रद्द होने वाली गाडियां

30 अगस्त से 5 सितंबर तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

30 अगस्त से 5 सितबंर तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

30 अगस्त से 5 सितंबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।

30 अगस्त से 5 सितंबर इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।

30 अगस्त से 5 सितंबर तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।

31 अगस्त से 6 सितंबर तक इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।

30 अगस्त से 5 सितंबर कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

31 अगस्त से 05 सितंबर तक कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

31 अगस्त से 5 सितंबर तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर- इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

31 अगस्त से 6 सितंबर तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

30 अगस्त से 4 सितंबर तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज