24 कैरेट गोल्ड के भाव में हुई भारी गिरावट, जानिए कितना है रेट

Gold Price विश्व में सर्वाधिक रूप से भारत की महिलाओं द्वारा सोने चांदी का खरीदारी बड़े स्तर पर किया जाता है | अगर महिलाओं को मालूम चले के भाव में भारी गिरावट दर्ज हुई है तो वह निकल पड़ती हैं बाजार में सोना और चांदी खरीदने के लिए फिलहाल और चांदी के दामों में अधिकांश बढ़ोतरी लगन के टाइम में देखा जाता है

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. सोने और चांदी की कीमत में आज मामूली इजाफा दर्ज किया गया है. 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला दस ग्राम सोना 61 रुपये महंगा होकर 50470 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 360 रुपये महंगी होकर आज 52382 रुपये की हो गई है.

24 कैरेट गोल्ड के भाव में हुई भारी गिरावट, जानिए कितना है रेट
24 कैरेट गोल्ड के भाव में हुई भारी गिरावट, जानिए कितना है रेट

बताते चलें कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला सोना आज 50268 रुपये में मिल रहा है, जबकि 916 शुद्धता वाला सोना 46230 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 37852 रुपये हो गए हैं. 585 प्योरिटी वाला सोना आज 29525 रुपये में हो गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो आज इसकी कीमत बढ़कर 52382 रुपये हो गई है.

Also Read अर्थव्‍यवस्‍था मैं भारत बना सर्वश्रेष्ठ, 5बी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

कितने रुपये बढ़ गए सोने-चांदी के दाम?

Gold Price  चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आता है. 999 और 995 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना आज 61 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स 55 रुपये बढ़ गए हैं. 750 शुद्धता वाला सोना 45 रुपये महंगा हुआ है, जबकि 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 36 रुपये महंगा हो गया. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो आज इसमें 360 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज