AIIMS नाम बदलने का आया प्रस्ताव, जानिए क्यों?

AllMS: एम्स जिसकी पहचान वहां के डॉक्टरों, सस्ते इलाज और भारत में भरोसेमंद अस्पताल के तौर पर है, क्या उसका नाम बदला जाना चाहिए? एम्स के डॉक्टरों का मानना है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. एम्स के डॉक्टरों की फैकल्टी एसोसिएशन ने चिट्ठी लिखकर सदस्यों से सुझाव मांगे हैं कि देश के 23 एम्स के नामों को क्या बदला जाना चाहिए.

AIIMS नाम बदलने का आया प्रस्ताव, जानिए क्यों?
AIIMS नाम बदलने का आया प्रस्ताव, जानिए क्यों?

ये रहा उनका जवाब

 

चिट्ठी में नाम बदलने के प्रस्ताव पर साफ ऐतराज जताते हुए ये भी कहा गया है कि जब दुनिया भर में Oxford-Cambridge जैसी यूनिवर्सिटी ने सदियों से नाम नहीं बदले तो एम्स को उसकी पहचान से क्यों अलग किया जाए. चिट्ठी में लिखा गया है कि ये नाम ही संस्थान की पहचान है और नाम बदलने से देश और दुनिया में एम्स की पहचान भी खो जाएगी. फैकल्टी एसोसिएशन ने इस बारे में एम्स के बाकी सदस्यों से दो दिन में राय देने के कहा है जिससे वो आगे कदम उठा सकें.

 

नाम बदलने का आया प्रस्ताव

 

दरअसल सूत्रों के मुताबिक स्वास्थय मंत्रालय ने देश के 23 एम्स से नाम बदलने से जुड़े प्रस्ताव मांगे थे. अभी एम्स पटना, एम्स भुवनेश्वर समेत सभी एम्स अपने शहरों के नाम से जाने जाते हैं लेकिन फैकल्टी एसोसिएशन का मानना है कि चैन्नई, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों के नाम बदलने के बावजूद वहां मद्रास हाई कोर्ट और मद्रास यूनिवर्सिटी, कलकत्ता हाईकोर्ट और यूनिवर्सिटी इसी तरह बॉम्बे यूनिवर्सिटी हैं तो एम्स के साथ ऐसा करने का क्या तुक है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार स्थानीय नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों और ऐतिहासिक स्मारकों के नाम पर 23 एम्स के नाम रखना चाहती है.

Also Read बदमाशो ने घर में घुसकर युवक को मारा चाकू, लड़का का हालत गंभीर

देशभर के एम्स से मांगी गई है राय

 

AIIMS एम्स भोपाल, एम्स भुवनेश्वर, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स रायपुर, एम्स ऋषिकेश, एम्स नागपुर, एम्स रायबरेली और एम्स मदुरै को नामों के संबंध में सुझाव दिए गए हैं. छह नए एम्स पटना, रायपुर – छत्तीसगढ़ , भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर और ऋषिकेश को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के पहले चरण में मंजूरी दी गई थी और इनका संचालन शुरू हो चुका है. 2015 और 2022 बने 16 एम्स में से 10 में एमबीबीएस और ओपीडी शुरू की गई हैं, जबकि दो में केवल एमबीबीएस कक्षाएं शुरू की गई हैं. चार संस्थान निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं. एम्स दिल्ली 1956 में बना है और यह देश की पहचान है.

2 thoughts on “AIIMS नाम बदलने का आया प्रस्ताव, जानिए क्यों?”

Comments are closed.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज