Share Market इन तिन कंपनियों का हालत खराब, जानिए कौनसी है वो कम्पनी

Share Market: शेयर बाजार (Share Market) में हर दिन कुछ न कुछ नया जरूर होता है. कभी कोई शेयर ऊपर जाता है तो कभी कोई शेयर नीचे जाता है. इस बीच घरेलू शेयर बाजारों में 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में तीन का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 1,22,852.25 करोड़ रुपये घट गया. इनमें रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ. इसके अलावा आईटी कंपनियों- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में कमी हुई.

 

इनको फायदा

 

दूसरी ओर समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और अडाणी ट्रांसमिशन लाभ में रहे और उनका कुल बाजार पूंजीकरण 62,221.63 करोड़ रुपये था. बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 30.54 अंक या 0.05 फीसदी लुढ़क गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 60,176.75 करोड़ रुपये की गिरावट हुई और यह 17,11,468.58 करोड़ रुपये रहा.

Share Market इन तिन कंपनियों का हालत खराब, जानिए कौनसी है वो कम्पनी
Share Market इन तिन कंपनियों का हालत खराब, जानिए कौनसी है वो कम्पनी

इनको नुकसान

 

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 33,663.28 करोड़ रुपये घटकर 11,45,155.01 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 29,012.22 करोड़ रुपये घटकर 6,11,339.35 करोड़ रुपये रह गया. इनके विपरीत एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,653.69 करोड़ रुपये बढ़कर 8,26,605.74 करोड़ रुपये हो गया.

Also Read मुख्यमंत्री ने गुरूजनों को शिक्षक दिवस पर दी शुभकामनाएं

इनको भी मिला फायदा

Share market अडाणी ट्रांसमिशन ने मंगलवार (30 अगस्त) को शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में प्रवेश किया. समीक्षाधीन सप्ताह में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 12,494.32 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,842.32 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण 11,289.64 करोड़ रुपये बढ़कर 4,78,760.80 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 9,408.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,44,052.84 करोड़ रुपये हो गया. (इनपुट: भाषा

1 thought on “Share Market इन तिन कंपनियों का हालत खराब, जानिए कौनसी है वो कम्पनी”

  1. Pingback: Liger फ्लॉप होने के बाद, विजय देवरकोंडा की मुस्किले बढ़ी - विजय देबारकोंडा

Comments are closed.

Scroll to Top