UP उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सोमवार की सुबह एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज के होटल लेवाना हो सोमवार सुबह आग लग गई. यह होटल शहर के वीआईपी इलाके हजरतगंज में स्थित है. इस आग में कई लोग झुलस गए. आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर लगी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक होटल के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई है.

जानकारी के मुताबिक 18 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी. आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन होटल के अंदर धुएं का गुबार है. होटल की खिड़कियों के शीशे को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. आग में झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस होटल पहुंची हैं.
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
फिलहाल होटल लेवाना में आग बुझाने और बचाव अभियान चल रहा है. मौके पर तीन एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. सुरक्षाकर्मी अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए होटल में प्रवेश करने के लिए ऑक्सीजन मास्क का सहारा लेना पड़ा रहा है. वहीं इस आग लगने की घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के साथ ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में तेजी लाने को भी कहा है.
Also read Today horoscope: इन 2 राशियों के अच्छे दिन, पढ़िए अपना राशिफल
UP घटना के बारे में लखनऊ के जिलाधिकारी ने बताया कि आग के कारण का पता लगाया जा रहा है. संभावना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ऐसा हुआ होगा. कुल 30 कमरों में से 18 पर कब्जा था और शायद 35-40 लोग वहां थे. फंसे हुए लोगों को निकालकर सिविल अस्पताल भेजा गया है. वहीं डीजी फायर अविनाश चंन्द्र ने बताया कि कमरों में धुंआ भर गया है जिससे अंदर जाना मुश्किल हो रहा है. खिड़की के शीशे और ग्रिल तोड़ने का काम चल रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है, 2 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन 1-2 कमरों से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन कमरों में घुसने की कोशिश की जा रही हैं
1 thought on “इस होटल मे लगी आग, कई लोग अंदर में फसे ”
Comments are closed.