Aaj Ka Rashifal 29 July 2025: जानकारी के लिए बता देते कि आज 29 जुलाई दिन मंगलवार को चंद्रमा का गोचर दिन रात कन्या राशि में उत्तर फाल्गुनी उपरांत हस्त नक्षत्र में होने जा रहा है बताया जा रहा है कि चंद्रमा के इस गुर्जर की वजह से आज कन्या राशि है चंद्रमा और मंगल के पीछे उत्तम कोटि का धन बन रहा है जबकि आज सूर्य से तीसरे भाव में चंद्रमा का स्थिर होना भी उत्तम फलदाई है जिससे आज वरिष्ठ योग का सहयोग बना रहा है ऐसे में आज का दिन मिथुन सिंह और तुला राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभदायक रहने वाला है.
मेष राशि
आज छठे भाव से चंद्रमा राशि स्वामी मंगल का गोचर आज आपके लिए अनुकूल फलदाई नहीं है ऐसे में आपको आज सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा और उसी के साथ में आज विरोधी और शत्रुओं से आपको परेशानी हो सकती है जिसमें आपके लिए सितारे बताते हैं कि आज आप क्रोध पर काबू रखें और वाद विवाद से दूर रहे.
आज भाग्य 81% आपके पक्ष में हनुमान जी की पूजा करें और बजरंग बाण का पाठ करें
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिनकुल मिलाकर के अनुकूल रहेगा चंद्रमा और शुक्र का योग गोचर आपके लिए आज अनुकूल रहने वाला है वैसे मैं आपको आज लाभ के कई मौके मिलेंगे आपके कार्यक्षेत्र में विपरीत लिंगी सकर्मियों से पूरा सहयोग मिलेगा आपका कोई महत्वपूर्ण अटका हुआ काम पूरा हो जाएगा और अचानक से धन की वृद्धि होने लगेगी.
आज भाग्य 86% आपके पक्ष में है जरूरतमंदों को आज अन्नदान देना है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले आज सितारे बताते हैं कि आज का दिन आपके लिए रोमांटिक रहने वाला है आज आप जीवनसाथी के साथ में तालमेल बनाए रखें आज जीवनसाथी से पूरा सहयोग भी मिलेगा आर्थिक मामलों में आज आपकी योजना सफल रहेगी कार्यक्षेत्र में आज टीम के साथ ताल बनाकर के रखना है आज काम का सबसे ज्यादा दबाव रह सकता है आपको कोई रुका हुआ काम आज पूरा हो जाएगा.
आज आपका भाग्य 87% आपके पक्ष में है श्री हरि स्त्रोत का पाठ लाभदायक होगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों का आज का दिन मिश्रित रहेगा आपको आज जो की मालिक कामों से बचने की जरूरत है वैसे आपको आज परिवार का पूरा सपोर्ट मिलेगा क्रोध और वाणी पर भी आपको नियंत्रण रखना है मानसिक उलझन की वजह से आज आपका कोई फैसला आपको नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए आज आपको सोच समझकर के बाद फैसला लेना है.
आज भाग्य 78% आपके पक्ष में रहेगा श्री गायत्री चालीसा का पाठ करना.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपके लिए आज अनुकूल और सकारात्मक रहेगा आपकी सेहत से आज अच्छी रहेगी आर्थिक मामलों में किए गए कई प्रयास आज सफल हो जाएगी जो जातक नौकरी के बदले में प्रयास कर रहे हैं उनको आज बड़ा मौका मिलेगा कार्यक्षेत्र में आज स्थिति अनुकूल रहेगी अधिकारी और सहकर्मी दोनों से ही आज आपको सपोर्ट मिलेगा .
आज भाग्य 89% पक्ष में रहेगा शिव मंत्र का जाप करें शिवजी का अभिषेक करें
कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल और लाभदायक रहेगा आपकी राशि में चंद्रमा मंगल योग होने से आर्थिक लाभ के लिए कई प्रयास किए गए सफल हो गए बीमार चल रहे जातकों की सेहत आज सुधर जाएगी आपको आज दोस्तों और सहकारियों के सहयोग मिलेगा वैवाहिक जीवन के मामले में आज का दिन अनुकूल रहेगा ससुराल पक्ष से फायदे पानी में सफल हो गई .
आजकल 85% आपके पक्ष में रहेगा संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ कर .
तुला राशि
तुला राशि वाले के लिए आज का दिन सितारे बताते हैं कि आपका दिन आज अच्छा रहेगा आपको आज अपने कामों में सफलता मिलेगी विरोधी और शत्रुओं से फिर भी आपको आज सतर्क रहना होगा आपके लिए आज जरुरी रहेगा कि आप सोने ज्यादा और बोले कामदूसरों के मामलों में आपको कोई सहजना से बचना चाहिए वैसे आज आपका परिवार पूरा आपको सपोर्ट करेगा आपको आज रुचिकर भोजन का भी आनंद मिलेगा शिक्षा के मामले में आज छात्र का प्रदर्शन रहता रहेगा .
आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा हनुमान चालीसा का पाठ लाभदायक होगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों की आज का दिन मिला-जुला रहेगा आपके मन में कई प्रकार के विचार आ सकते हैं जिसके कारण तनाव में रह सकते हैं पारिवारिक मामलों को लेकर के आज आप चिंतित हो सकते आपके लिए सलाह आज आप नकारात्मक को हावी न होने दे नौकरी पैसा लोग अपने कामों पर ध्यान दे दूसरों के मामलों में डर रहे इससे ज्यादा फायदा मिलेगा .
आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा बजरंगबली की पूजा करें बजरंग बाण का पाठ करें .
धनु राशि
धनु राशि वाले के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रूप से अच्छा रहेगा आपको अपने कामकाज में सफलता के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा कारोबार व्यापार में आज आपको ज्यादा फायदा हो सकता है संपत्ति से जुड़े मामलों में आपको आज सफलता मिल सकती है गृहस्ती में अच्छी आपके सहयोग मिलेगा और आपको आज परिवार के साथ आनंद में समय बिताने का मौका मिलेगा .
आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा गणेश चालीसा का पाठ करें.
मीन राशि
मीन राशि के जातक आज मानसिक उलझन और तनाव का सामना कर सकते हैं आपको कोई महत्वपूर्ण काम आज पूरा हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको आज अधिक परिश्रम और संघर्ष करना होगा आज के दिन आपके ऊपर अचानक से काम आ सकता है जिससे आपको मानसिक रूप से परेशानी हो सकती है खर्चे में भी आज वृद्धि का योगफल ना रहेगा इसलिए आपको आज अपना बजट देखते हुए काम करना है लव लाइफ में आज आपको प्रेमी के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा .
आज भाग्य 87% आपके पक्ष में नारायण कवच का पाठ करें.
यह भी पढिये:-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर से lकवर्धा के लिए रवाना