Accident News: सड़क किनारे पलटी यात्रियों से भरी बस, 11 लोगों की हालत गंभीर

Accident News मुंबई : महाराष्ट्र के कोकण में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में ड्राइवर समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा महाराष्ट्र के कोंकण के सिंधुदुर्ग जिले में हुआ है। यहां एसटी बस जो विजापुर से कुडाळ की तरफ जा रही थी। इस दौरान वैभववाड़ी के पास कुसूर -पिंपलगांव के पास बस का एक्सीडेंट हो गया।

Accident News गनिमत है की इस एक्सीडेंट में किसी यात्री की जनहानि नहीं हुई। बस पलटी होकर सड़क के किनारे पड़ी है। कल भी अमरावती नागपुर हाईवे पर एसटी बस का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज