Nikki Tamboli in Tihar Jail: बिग बॉस (Bigg Boss) में हिस्सा ले चुकीं निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) एक बार फिर तिहाड़ जेल गई हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निक्की को सुकेश चंद्राशहर (Sukesh Chadrashekhar) के मामले में, दिल्ली पुलिस की एक टीम तिहाड़ जेल लेकर गई है. एक क्राइम सीन को रीक्रीएट करने के लिए एक्ट्रेस को उस जगह लेकर गए जहां सुकेश कैद है. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं..

Nikki Tamboli को इस वजह से फिर ले जाया गया Tihar Jail
डिटेल में बताएं तो दिल्ली पुलिस की एक टीम निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और सोफिया सिंह (Sofia Singh), दो एक्ट्रेसेज को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) लेकर गई. ये छानबीन कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के 200-करोड़ वाले एक्स्टॉर्शन केस को लेकर की जा रही है. इस बात की जानकारी खुद पुलिस अफसरों की तरफ से आई है.
क्राइम सीन को किया रीक्रिएट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह इसलिए किया गया ताकी निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और सोफिया सिंह (Sofia Singh), दोनों हसीनाएं सुकेश से हुई अपनी मुलाकातों को रीक्रीएट कर सकें. दिल्ली पुलिस की Economic Offences Wing की टीम दोनों एक्ट्रेसेज को तिहाड़ सेंट्रल जेल नंबर वन में लेकर गई जहां जांच-पड़ताल के लिए उन्होंने अपनी मीटिंग को रीक्रीएट किया.
Also Read CG News : राजनांदगांव गांव में युबक की गोली मारकर हत्या, जानिए पूरी बात…..
Nikki Tamboli in Tihar Jailआपको बता दें कि चंद्रशेखर पर, जो इस समय जेल में है, कई बड़े सितारों को ठगने का आरोप लगा है. इसी सिलसिले में एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez, Nora Fatehi और टीवी ऐंकर रह चुकीं Pinky Irani समेत कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.