Adipurush: खत्म हुआ इंतजार, इस तारीख को रिलीज होगा ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर!

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक एक्टर प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. आदिपुरुष मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है. हाल ही में फिल्म के कई पोस्टर जारी किए गए हैं. अब फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर लॉन्च की तारीख भी सामने आ गई है. ओम राउत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 मई को आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर रिलीज के लिए मुंबई में एक स्पेशल इवेंट रखा जाएगा. बेहद खास तरीके से ट्रेलर लांच की तैयारी चल रही है. ट्रेलर करीब 3 मिनट का होगा. हालांकि अभी इसे लेकर फिल्ममेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

 

 

वहीं फिल्म की रिलीज की डेट भी फाइनल हो गई है. 16 जून को फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाएगा. पहले खबर थी कि फिल्म को पोस्टपोन किया जा सकता है. आदिपुरुष की रिलीज से पहले 13 जून को इसे न्यूयॉर्क में होने वाले ट्रिबेका फेस्टिबल में भी दिखाया जाएगा

Scroll to Top