नई दिल्ली। दो दिवसीय भारत दौरे पर आए ब्रिटिश पीएम बोरिस जानसन का आज दूसरा दिन है। जानसन की आज पीएम मोदी से वार्ता चल रही है और दोनो देशों में कई एहम समझौते होने की संभावना है। बता दें कि कल जानसन सबसे पहले गुजरात पहुंचे थे जहां उन्होंने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया था। इसी के साथ वह साबरमती आश्रम जाने वाले पहले ब्रिटिश पीएम बन गए हैं।
दूसरी ओर जम्मू के सुंजवां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी ढेर हो गए हैं। वहीं एक जवान भी हमने खो दिया है जबकि पांच जवान घायल हुए हैं।