Ankita Murder Caseअंकिता हत्याकांड की CBI जांच की मांग की जा रही है. इस मामले में परिवार की ओर से कई बड़े सवाल खड़े किए जा रहे थे. अब कांग्रेस ने भी CBI जांच कराने की मांग की है और मांग की है कि सरकार उस VIP शख्स का खुलासा करें जिसके पास अंकिता को भेजने की बात की गई थी.
Also Read IND vs SA : साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले टीम इंडिया में इस घातक गेंदबाज की होगी एंट्री!
Ankita Murder Case । कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने वरिष्ठ नेताओं के साथ पत्रकार वार्ता कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच की भी मांग की है। पीसी में माहरा के साथ पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने कहा कि हमारा सीधा आरोप है बिना रजिस्ट्रेशन के चलने वाले रिजॉर्ट में हुआ है मर्डर।उन्होंने कहा कि बार बार सरकार ने बयान बदले हैं। हमारा आरोप है कई रसूखदार लोग लगातार रिजॉर्ट में आ रहे थे, जिसके लिए सबूतों को मिटाया गया है। पुलिस ने रिमांड लेने के लिए कोई एप्लीकेशन नहीं लगाई, क्यों? बीजेपी की महिला नेत्रियों ने अभी तक कोई आवाज क्यों नहीं उठाई। वहीं पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि उत्तराखंड पुलिस ने क्या चूड़ियां पहनी हैं, और कौन वो वीआईपी था जिसके लिए अंकिता पर दबाव बनाया गया। जब तक सरकार उस वीआईपी का नाम सार्वजनिक नहीं करेगी, कांग्रेस पूरी कार्रवाई को सही नहीं मानेगी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 24 घंटे के अंदर उस वीआईपी का नाम सार्वजनिक करना पड़ेगा। साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी क्यों अपराधियों से हाथ मिलाते नजर आए। पुलिस कस्टडी की जगह ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजकर अपराधियों को बचाने का समय दिया गया । हम पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग करते हैं।–आईएएनएस