Argentina vs France Final: आज की शुरुआत फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप से। अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने पिछले वर्ल्ड कप के चैंपियन फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में हराया। मैच के पहले 80 मिनट तक अर्जेंटीना मैच पर हावी रहा। 80वे और 82वे मिनट में फ्रांस के एम्बाप्पे ने दो गोल करके बराबरी की। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागकर बराबरी की। पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से फ्रांस को हरा दिया।
अर्जेंटीना ने 36 साल बाद यह खिताब जीता। अर्जेंटीना तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। फ्रांस के एम्बाप्पे के फाइनल मुकाबले में तीन गोल दागे। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 8 गोल करके गोल्डन बूट जीता। दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के लियोनल मेसी रहे उन्होंने 7 गोल दागे हैं।
इधर, तवांग में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के 9 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नॉर्थ-ईस्ट के दौरे पर गए। PM शिलॉन्ग में नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (NEC) के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में शामिल हुए। अगरतला में उन्होंने रोड शो और रैली भी की।
PM मोदी ने कहा कि पिछले 8 साल में नॉर्थ ईस्ट सेक्टर में कई नेशनल हाईवे बने हैं। त्रिपुरा के जरिए अब नॉर्थ ईस्ट इंटरनेशनल ट्रेड का भी एक गेटवे बन रहा है। अगरतला-अखौरा रेलवे लाइन से व्यापार का नया रास्ता खुलेगा। इसी तरह भारत, थाइलैंड, म्यामांर हाइवे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए नॉर्थ ईस्ट दूसरे देशों के साथ संबंधों का द्वार भी बन रहा है।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में परिसर में सर्वे आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई वाराणसी कोर्ट में होगी।
- दिल्ली शराब घोटाला मामले में विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की जमानत पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी।
- दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसान गर्जना रैली होगी
अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराया; मेसी के 2 गोल, काम न आई एम्बाप्पे की हैट्रिक

लियोनल मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। अर्जेंटीना ने रविवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया। तय 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। फाइनल में मेसी ने दो गोल किए। वहीं, फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक जमाई।
Also Read Today horoscope: इन राशि वालों को आज मिलेगा शुभ समाचार, जानें अपना राशिफल….
Argentina vs France Final: 90 मिनट तक स्कोर लाइन 2-2 से बराबर थी। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने 1-1 गोल दागे। 90 मिनट में दोनों टीमों से 4 गोल आए थे। अर्जेंटीना के लिए फर्स्ट हाफ के 23वें मिनट में लियोनल मेसी और 36वें मिनट में एंजल डी मारिया ने गोल दागे। वहीं, फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में 2 गोल दागकर स्कोर लाइन 2-2 से बराबर कर दी। एम्बाप्पे ने 80 मिनट में पेनल्टी से और 81वें मिनट में फील्ड गोल दागा