Avatar: रिलीज के पहले 1900Cr की तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, इस तारीख को रिलीज़ होगी फिल्म…

Avatar डायरेक्टर जैम्स कैमरून की मोस्ट पॉपुलर फिल्म अवतार : द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way Of Water) 16 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 1900 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के 8 पहले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बना लिया है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई और इसी के जरिए मूवी ने करीब 10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इस आंकड़े को देखकर ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म के लिए लोगों का क्रेज अभी से दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि अवतार : द वे ऑफ वॉटर 13 साल पहले आई फिल्म अवतार का सीक्वल हैं।

2 लाख से ज्यादा हुई अवतार 2 की टिकिट बिक्री
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अवतार : द वे ऑफ वॉटर की एडवांस बुकिंग इसकी रिलीज के 15 दिन पहले ही शुरू हो गई थी। अब तक फिल्म के करीब 2 लाख से ज्यादा टिकिट बिक चुके हैं। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है फिल्म रिलीज में अभी 8 दिन बाकी है और एडवांस बुकिंग के इस आंकड़े में अभी और बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि इस फिल्म का पहला पार्ट अवतार  2009 में आया था और रिलीज के साथ ही इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। 1800 करोड़ के बजट में अवतार ने 24 हजार 368 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अभी तक दुनिया में इस फिल्म का कमाई का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है। Watch Trailer

 

 

160 भाषाओं में रिलीज होगी अवतार 2
आपको जानकार हैरानी होगी कि जैम्स कैमरून की फिल्म अवतारः द वे ऑफ वाटर को 160 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म का सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज है और पहले दिन इसका शो हाउसफुल होने वाला है।

avatar 2 advance booking collection film collect more than 10 crore at indian box office as per reports KPJ

रिपोर्ट्स की मानें तो इंडिया में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड अवेंजर्स एंडगेम के नाम है। बता दें कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 65 करोड़ रुपए कमा लिए थे। वहीं, दूसरे नंबर पर स्पाइडर मैन नो वे टू होम है, जिसके रिलीज से पहले 47 करोड़ रुपए के टिकट बिक गए थे

 

Also Read दुर्गा मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि पांच क्विंटल गोबर बेचा है, 6 महीने से राशि नहीं मिली है

Avatar अवतार द वे ऑफ वॉटर में जेमाइन क्लेमेंट, केट विंसलेट, सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग, जो सलदाना, एडी फाल्को, सैम वर्थिंगटन, क्लिफ कर्टिस, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर लीड रोल में है। बता दें कि करीब-करीब यही स्टारकास्ट पहले पार्ट यानी अवतार में भी थी।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज