Ayushman Bharat Scheme Indore: इंदौर में आयुष्मान के नाम फिर हुआ घोटाला प्रशासन सख्त अस्पतालों से मांगा जवाब

Ayushman Bharat Scheme Indore: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि आयुष्मान भारत निरामय योजना की जांच में इंदौर के जो हॉस्पिटल की गड़बड़ी का खुलासा हुआ है उनमें फर्जी बिलिंग और ते पैकेज से ज्यादा वसूली मिली है ।बताया जा रहा है कि आयुष्मान भारत योजना की आड़ में मरीजों से लाखों रुपए की वसूली का चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है ।

इंदौर के 65निजी अस्पतालों की जांच के बाद में यहां हुआ है कि भोपाल में आई निरीक्षण टीम ने जब इन अस्पतालों का जाएजां लिया तो सामने आया कि कहीं मरीजों से मुफ्त इलाज की सुविधा होते हुए भी मोटी रकम वसूली गई। इस गंभीर लापरवाही और फर्जी वाले के चलते ही 12 हॉस्पिटलों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है बताया जा रहा है कि इन हॉस्पिटलों से 7 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है यह कार्यवाही योजना की शिकायत शाखा के महाप्रबंधक की तरफ से की गई है ।

यह भी पढिए:- Latest Raigarh News: रायगढ़ को विकास की राह पर लगातार आगे ले जाने के लिए काम करेंगे- वित्त मंत्री.ओ.पी.चौधरी

अस्पताल पर लगे यह आरोप 

आयुष्मान भारत निरामय योजना की जांच में इंदौर के जो अस्पतालों में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है इसमें फर्जी बिलिंग और पैकेट से ज्यादा वसूली मिली है, बताया जा रहा है कि इसी के साथ में दस्तावेजों का पोर्टल पर अपलोड ना होना जरूरी प्रमाण पत्र की वैधता खत्म होना और प्रचार सामग्री की अनुपलब्धता जैसे कमियां पाई गई है ।

जांच में सामने आई चौक ने वाली खबर

विशेष जुपिटर

  • अस्पताल मरीज मोहनलाल से ₹300000 की अवैध वसूली
  • गजानन से ₹11000 की वसूली
  • इन मामलों में गहन जांच जारी

कन्वेंशनल हॉस्पिटल लिमिटेड

  • कई सीमा से ज्यादा शुल्क वसूला गया

इंदौर ट्रामा सेंटर

  • अस्पताल परिसर में योजना से संबंधित कोई भी सूचना या बोर्ड प्रदर्शित नहीं था

इंदौर सिटी हॉस्पिटल

  • बायो मेडिकल वेस्ट प्रमाण पत्र की व्यवस्था खत्म पाई गई
  • मरीजों के दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड नहीं है कि आवश्यक केंद्र और प्रचार सामग्री भी नहीं मिली।

वी- 1 हॉस्पिटल

  • मोहनलाल नाम के मरीज से 29750 रुपए की अवैध वसूली की गई है।

वेदांता हॉस्पिटल

  • पांच मरीजों को योजना के तहत भर्ती किया
  • राजा नमक मरीज का पैर काटा गया वह योजना का पांत्र था।
  • फिर भी लाभ नहीं मिला शुभलाल से निर्धारित सीमा में ₹10000 ज्यादा दिए।
  • 33 मरीज के डिस्चार्ज के बाद बिल क्लेम ही नहीं किया।
  • चार मरीजों आरती मानोरामायण मधुसूदन और कविता के नाम पर फर्जी बिलिंग सामने आई।

प्रशासन हुआ सख्त अस्पताल से मांगा जवाब

सूत्रों की जानकारी के मुताबिक यहां बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले को गंभीरता में रहते हुए तो उसी पे जाने वाले अस्पताल के खिलाफ में सख्त कार्यवाही होगी फिलहाल 12 हॉस्पिटल को नोटिस देकर के साथ दिनों में स्पष्ट करके जवाब मांगा गया है ।

अगर जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो अनुबंध निरस्त करने से लेकर आर्थिक दंड तक की कार्यवाही को किया जाएगा।

जानिए क्या है आयुष्मान भारत योजना

यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि आयुष्मान भारत योजना गरीब और जरूरतमंद परिवार को ₹500000 तक का फ्री इलाज देने के लिए शुरू की गई है जो कि नीचे अस्पतालों के साथ में अनुबंध कर सरकारी सुविधा देती है ।

लेकिन अब इस योजना का दुरुपयोग सामने आ रहा है जिससे जरूरतमंदों को फायदा नहीं मिल पा रहा है।

निगरानी तंत्र की खुल गई पोल पट्टी

इस प्रकरण में आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन और निगरानी तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए गएकई हॉस्पिटल टाइम अंको का पालन नहीं कर रहे हैं और करीब मरीजों से धोखाधड़ी कर रहे हैं यह देखना होगा कि शासन प्रशासन इस मामले में कितनी कड़ी सख्ती बरतता है।

यह भी पढिए:-MANDLA MAN LIVING UNDER BRIDGE: पूल के अंदर रहस्यमयी घर नर्मदा के रौद्र रूप पर बिस्तर डालकर कर रहा व्यक्ति आराम

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज