Bank Holidays In September : सितंबर का आधा महीना बीत गया है और आधा ही बाकी बचा है. ऐसे में यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम बचा हुआ है तो उसे समस से पूरा करवा लें. क्योंकि सितंबर के बाकी बचे दिनों में से बैंक की पांच दिन छुट्टियां रहने वाली हैं. यानी 15 दिन में बैंकों में केवल 9 दिन कामकाज होगा. सितंबर के शुरुआत में हमने आपको बताया था कि इस महीने कुल 13 दिन बैंक का अवकाश रहेगा, इसमें से 8 दिन बीत चुके हैं.
छुट्टी की जानकारी करके ही प्लान बनाएं
ऐसे में यदि आने वाले दिनों में आपको किसी जरूरी काम से बैंक जाना है तो छुट्टी के बारे में जानकारी करके ही जाने का प्लान बनाएं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से हर कैलेंडर वर्ष में छुट्टियों से जुड़ी लिस्ट जारी की जाती है. कई छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर पर होती हैं, जिनमें देशभर में बैंक का कामकाज बंद रहता है. इसके अलावा कुछ स्थानीय छुट्टियां होती हैं, इनमें किसी क्षेत्र विशेष के बैंक बंद रहते हैं. राज्यों में ये छुट्टियां अलग-अलग रहती हैं.
15 सितंबर के बाद बैंक अवकाश की लिस्ट
18 सितंबर—-रविवार अवकाश
21 सितंबर—-श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस
24 सितंबर—-चौथा शनिवार
25 सितंबर—-रविवार अवकाश
26 सितंबर—-नवरात्रि स्थापना
Also Read Ekaurtadka breaking : मिनीबस खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत 20 से ज्यादा घायल
Bank Holiday आरबीआई कैलेंडर के अनुसार 21 सितंबर को तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंकों का अवकाश रहेगा. इस दिन श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी. 26 सितंबर को नवरात्रि स्थापना की वजह से जयपुर और मणिपुर के इंफाल में बैंकों हॉलीडे रहेगा. इसके अलावा 24 सितंबर को चौथा शनिवार होने के बैंकिंग से जुड़ा काम नहीं हो पाएगा.