Bigg Boss 16 New Episode Archana Gautam बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिला है. शिव ठाकरे और अर्चना गौतम की लड़ाई घर में मारपीट पर तक उतर आती है. जिसमें अर्चना गौतम गुस्से में आकर शिव ठाकरे का गला पकड़ लेती हैं, इसका खामियाज़ा उन्हें भुगतना भी पड़ता है. बिग बॉस अर्चना गौतम को घर के बाहर का रास्ता दिखा देते हैं. वहीं अर्चना के एविक्शन के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें वापस लाने की मांग की जा रही है. फैन्स का कहना है कि अर्चना ही शो में कंटेंट देती थी, उनका जाना शो को बोरिंग बना देगा.
अर्चना गौतम की वापसी पक्की
बिग बॉस मेकर्स ऐसे में टीआरपी गिरने का रिस्क बिल्कुल नहीं लेना चाहते हैं. वह भी अर्चना की वापसी की तैयारी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्चना की वापसी एकदम पक्की है. हालांकि यह अभी साफ नहीं हुआ है कि सलमान खान वीकेंड के वार एपिसोड में उन्हें वापस लाएंगे या फिर वह नए हफ्ते में दोबारा एंट्री लेंगी. लेकिन हां एक बात पक्की है कि अर्चना गौतम की दोबारा एंट्री बिग बॉस के बाकी सभी घरवालों का ब्लड प्रेशर जरूर बढ़ा देगीं.
Bigg Boss 16 New Episode Archana Gautam:बता दें अर्चना गौतम अक्सर शो में झगड़ों में पड़ जाती हैं. वह पूरे घर से अकेले भिड़ते हुए नजर आती हैं. वह शो में साफ कहती हैं वह यहां दोस्ती करने नहीं आई हैं, शो जीतने आई हैं. वह जब भी कुछ मामला देखती हैं उसमें यह नहीं देखती सामने कौन है. वह साजिद खान से लेकर अब्दु रोजिक हर किसी को एक ही फीते से नापती नजर आती हैं. बिग बॉस के फैंस को शो में अर्चना गौतम का बात-बात पर झगड़ा मोल लेना और फिर वहां से गायब होकर कमरे में खिल-खिलाकर हंसना काफी हद तक पसंद आ रहा है.
Also Read Raigarh News: Hotel Trinity की महिला हाऊस कीपर की संदिग्ध मौत,परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका