Salman Khan Bigg Boss 16 New Episode: बिग बॉस 16 के नए सीजन में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. बिग बॉस के नए सीजन में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट को हर वीकेंड के वार आइना दिखाना का भी जिम्मा ले रखा है. पिछले हफ्ते सौंदर्या की आंखे खोलने के बाद इस हफ्ते प्रिंयका और अंकित को सलमान खान ने समझाया है. वहीं अब बिग बॉस के घर से एलिमिनेशन की बात करें तो इस हफ्ते अर्चना गौतम को शिव ठाकरे के साथ हिंसा के आरोप में बाहर किया गया है.
अर्चना गौतम को वीकेंड के वार पर मेकर्स वापस ला रहे हैं क्योंकि ऐसा दिखाया जा रहा कि वह लड़ाई और झगड़ा सब कुछ शिव की पहले से ही प्लानिंग थी. अब अगर अर्चना वापस आ जाएगी तो इस हफ्ते दो सदस्यों का पत्ता तो कटना तय है.
बिग बॉस के घर से 2 सदस्य होंगे एविक्ट
बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स देने वाले पेज आई एम खबरी की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते 2 एविक्शन होने वाले हैं. वहीं घर से बाहर जाने वाले सदस्यों में सुम्बुल तौकीर खान और गौरी नागोरी का नाम शामिल है. बिग बॉस के एलिमिनेशन को लेकर यह रिपोर्ट कितनी सही साबित होती है यह तो अपकमिंग एपिसोड में ही साफ हो पाएगा.
Also Read CG News: पत्नी को पहाड़ी से दिया धक्का, पुलिस से बोला- सेल्फी लेते टाइम हुआ हादसा
Salman Khan Bigg Boss 16 New Episode सुम्बुल और गौरी नागोरी के शो से बाहर जाने की बात सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाएं होने लगीं. कुछ लोगों का कहना है कि सुम्बुल बिल्कुल भी शो में रहना डिजर्व नहीं करती है, उसकी उम्र अभी बिग बॉस की नहीं है. वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि गौरी को शो से जाना चाहिए. साथ ही कुछ का कहना है गौरी को शो से बाहर जाना स्क्रिप्टेड है क्योंकि वह अब साजिद खान की कोई बात नहीं सुनती है.