Bihar Politics: लेशी सिंह के बचाव में उतरे CM नीतीश, BJP के आरोपों पर तेजस्वी यादव ने दिया रिएक्शन

Bihar Politics: बिहार में JDU और RJD की सरकार तो बन गई. लेकिन इसके साथ ही नई सरकार के सामने एक साथ कई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. बिहार की पूर्व मंत्री और जेडीयू की विधायक बीमा भारती (Bima Bharti) ने राज्य की खाद्य मंत्री लेशी सिंह (Lesi Singh) को हटाने की मांग की है. वहीं इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह संभव नहीं है कि पार्टी में जितने लोग हैं वो सभी मंत्री बनें.

सीएम नीतीश ने दी प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि पूर्णियां के धमदाहा से विधायक लेशी सिंह को मंत्री बनाया गया. इस पर रुपौली की जेडीयू विधायक बीमा भारती ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बीमा भारती ने खाद्य मंत्री लेशी सिंह पर वसूली और मर्डर (Extortion And Murder) कराने का गंभीर आरोप लगाया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम नीतीश ने कहा, मैंने उनको (बीमा भारती) भी 2014 और 2019 में मौका दिया था और इस बार भी दिया. यह संभव नहीं है कि पार्टी में जितने लोग हैं वो सभी मंत्री बनें. मुझे आश्चर्य हुआ है कि इस तरह से कौन बोलता है?

उन्होंने आगे कहा, ‘लेशी सिंह को जो कुछ भी दिया गया है वो बिल्कुल ठीक है, अगर पार्टी से कोई इस तरह का बयान देता है तो पहले समझाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी लेकिन अगर किसी को इधर-उधर का मन है तो वो अपना सोचे.’

बीजेपी के आरोपों पर तेजस्वी यादव ने कही ये बात

बिहार सरकार के नए कानून मंत्री कार्तिक कुमार और नए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि बिहार में जंगल राज शुरू हो गया है. इस पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘BJP के पास बदनाम करने के अलावा और कोई काम है? 15 अगस्त को बेरोजगारी मिटाने का जो ऐलान हुआ, हमने 10 लाख नौकरी को लेकर जो मुहर लगाई, उससे BJP वाले असहज हो गए हैं. हम तो जनता के लिए काम कर रहे हैं’.

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज