Bilaspur Police:आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि चकरभाटा पुलिस ने नाबालिक बालिका के साथ में दुष्कर्म करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है जी हां बताया जारहा है पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां अपनी नाबालिक पुत्री के साथ में थाना चकरभाठा पहुंची और रिपोर्ट को दर्ज कराई गई की ग्राम छतौना निवासी घनश्याम यादव 32 वर्षी ने उसकी बेटी के साथ में मारपीट करके डरा धमका करके दुष्कर्म किया है शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामले को दर्ज किया .
यह भी पढिये:-टाटा की सबसे पावरफुल SUV Tata Harrier EV की बढ़ी बहुत ज्यादा डिमांड, खरीदने के लिए करना होगा इतने दिन इंतज़ार
और आरोपित के विरोध धारा 64 (2)m और 351 दो न्याय संहिता एवं 4 और 6 प्क्सो अधिनियम के अंतर्गत अपराध को पंजीबद्ध कर विवेचना में दिया देराबबंदी करके गिरफ्तारी पुलिस टीम ने खोज कर आरोपित घनश्याम यादव को ग्राम छतौना से गिराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया आरोपित ने शादी का नाटक करके 26 फरवरी 2025 को पीड़िता कोटरा धमक करके फरहाद ले गया और वहां शादी का नाटक रचाया .
3 महीने तक के आरोपित ने उसे गुरु अमीरी में रखा और 15 जून 2025 का अकेला छोड़कर के भाग कर भाग गया आप इतने फोन बंद कर लिया और विनीता से संपर्क तोड़ दिया पीड़िता की रिपोर्ट पर सकरी पुलिस ने अपराध दर्ज करके कुछ ही घंटे के अंदर आरोपित राजू यादव को गिरफ्तार किया गया.
दूसरा मामला
जिले के एक अन्यमामले में थाना सकरी पुलिस ने नाबालिक के साथ में शादी का चाचा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी तो कोई फिर दर्जन होने के कुछ ही घंटे के अंदर किराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया में प्रस्तुत करने आए एक रिमांड पर जेल भेज दिया गया थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य ने बताया कि पीड़िता ने थाना चकरी में लिखित आवेदन देकर के रिपोर्ट दर्ज की गई उसने बताया कि आरोपित राज्य यादव निवासी डिगोरा हिर्री पिछले चार वर्षो से शादी का झांसा देकर के उसका यौन शोषण करता रहा है.
पीड़िता ने बताया कि 15 जुलाई 2021 को आप कितनी बार उसके निवास स्थान घरों में जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म की ओर साथी करने का झूठा वादा करते रहा ना कर परिवार की बदनामी के दर से उसने यह बात किसी को नहीं बताएं और उसके बाद भी आरोपी ने लगातार उसका शारीरिक शोषण किया
यह भी पढिये:-छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है— मुख्यमंत्री विष्णु देव साय