Business News : सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में 7 का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ बढ़ा, इन दो की हो गई मौज

Business News: सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,01,043.69 करोड़ रुपये चढ़ गया. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रहीं. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 764.37 अंक या 1.33 प्रतिशत के लाभ में रहा. बुधवार को दशहरा पर बाजार में अवकाश था.

Business News
Business News

 

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 37,581.61 करोड़ रुपये चढ़कर 16,46,182.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 22,082.37 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 11,21,480.95 करोड़ रुपये रहा.

 

इन कंपनियों को हुआ इतना लाभ

इन्फोसिस की बाजार हैसियत 16,263.25 करोड़ रुपये बढ़कर 6,10,871.36 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक की 13,433.27 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 6,14,589.87 करोड़ रुपये रही. एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 6,733.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,22,810.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 4,623.07 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 7,96,894.04 करोड़ रुपये रही.

 

इन कंपनियों को भी हुआ फायदा

बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 326.93 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,44,563.66 करोड़ रुपये रहा. इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 23,025.99 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,10,623.53 करोड़ रुपये रह गया.

 

भारती एयरटेल की बाजार हैसियत में 3,532.65 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,41,386.80 करोड़ रुपये रह गई. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 624.73 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,73,316.78 करोड़ रुपये पर आ गया.

 

Also ReadRain Updates: देश के 17 राज्यों में अगले 3 दिनों तक झमाझम बारिश

 

Business News टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज