Car offer: Maruti car में भारी discount, ऑफर्स के बचे हैं कुछ ही दीन

 Maruti Suzuki Cars: देश में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है. जुलाई के महीने में टॉप-10 कारों (बिक्री के मामले में) में 7 मॉडल मारुति सुजुकी के थे. इससे पता चलता है कि कंपनी की कारों की बिक्री का स्तर क्या है. फिलहाल, कंपनी की ओर से अपनी कुछ कारों पर डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं. हालांकि, इन ऑफर्स के अब कुछ ही दिन बचे हैं. यह 31 अगस्त 2022 तक वैलिड हैं. चलिए, आपको इन ऑफर्स के बारे में बताते हैं.

Car offer: Maruti car में भारी discount, ऑफर्स के बचे हैं कुछ ही दीन
Car offer: Maruti car में भारी discount, ऑफर्स के बचे हैं कुछ ही दी

कंपनी की ओर से मारुति सुजुकी ऑल्टो पर 8000 रुपये तक की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये का ISL ऑफर दिया जा रहा है. हालांकि, इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट ऑफर नहीं है.

मारुति सुजुकी सेलेरियो पर भी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. सेलेरियो पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. हालांकि, इसके भी सीएनजी वेरिएंट पर ऑफर नहीं मिल रहे हैं.

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये तक का आईएसएल ऑफर (चुनिंदा वेरिएंट पर) भी है. वेरिएंट के आधार पर डिस्काउंट अलग-अलग हो सकते हैं.

Also Read CG News: 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ आएंगे Amit Shah,संगठन की स्थिति और समाज के लोगों से मिलेंगे

मारुति स्विफ्ट पर 20,000 रुपये की नकद छूट (वेरिएंट के आधार पर) मिल रही है. वहीं, डिजायर पर सिर्फ 5000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये का आईएसएल ऑफर दिया जा रहा है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज