CBI: सीबीआई ने यह मामला तीन महीने पहले दर्ज किया था. इसके बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पर छापेमारी की थी. इसके बाद सीबीआई ने लालू के पूर्व ओएसडी को गिरफ्तार कर लिया था.केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) के अर्बन क्यूब्स मॉल (Urban Cubecs Mall) पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि यह मॉल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) का है. यह मॉल गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित है. इससे पहले सीबीआई ने आज सुबह बिहार में आरजेडी (RJD) के एक सांसद और एक विधायक समेत 5 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. उसने यह कार्रवाई उस दिन की जब बिहार की नई सरकार विधानसभा में विश्वास मत पेश करने वाली है. बताया जा कि यह रेड जमीन के बदले नौकरी मामले में डाली गई है.

गुरुग्राम के अर्बन क्यूब्स मॉल में है तेजस्वी की हिस्सेदारी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूब्स (Urban Cubes) मॉल में हिस्सेदारी है, जिसका निर्माण कार्य अभी चल रहा है. सीबाआई की अर्बन क्यूब्स मॉल पर छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि इस मॉल का निर्माण दोजाना की कंपनी कर रही है. इसके अलावा सीबीआई की छापेमारी दिल्ली, पटना, मधुबनी और कटीहार में 25 जगहों पर चल रही है.
छापेमारी पर आया तेजस्वी यादव का बयान
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में चल रही सीबीआई की रेड के मामले में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बयान आया है और उन्होंने कहा है कि इसका जवाब हम सदन में देंगे.
गुरुग्राम की इस कंपनी में भी चल रही है छापेमारी
लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की रेड गुरुग्राम स्थित वाइट लैंड कॉर्पोरेशन (White Land Corporation) नाम की कंपनी में भी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि इस कंपनी का संबंध तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) समेत लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) परिवार से है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौकरी घोटाले के लिए कथित जमीन, अवैध खनन और वसूली की जांच से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं के 25 ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की छापेमारी चल रही है. आरजेडी ने बिहार में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले सीबीआई की छापेमारी को बदले की कार्रवाई बताया है.