CBSE कल जारी करेगा सीटीईटी दिसंबर एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड, स्टेप्स बाय स्टेप्स ऐसे आसानी से करे डाउनलोड

CTET Admit Card: 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर सेशन की परीक्षा 14 दिसंबर को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से 2 दिन पहले जारी किये जाने हैं। ऐसे में आवेदनकर्ता कल यानी 12 दिसंबर से ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम ही डाउनलोड करना होगा, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।

 

Read More:Raigarh News: खरसिया क्षेत्र में वाटर एटीएम आगजनी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पूर्व रंजिश में स्कूटी और एटीएम जलाने की घटना का खुलासा

 स्टेप्स बाय स्टेप्स ऐसे आसानी से डाउनलोड करे एडमिट कार्ड

इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड स्वयं ही डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

  • CTET Admit Card 2024 जारी होते ही आपको पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

CTET Admit Card: 

पेपर 1 एवं पेपर 2 के लिए समय- सारणी

आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा।

* पहली शिफ्ट में पेपर 2 का आयोजन किया जायेगा। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
* इसके बाद दूसरी शिफ्ट में पेपर 1 का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए टाइमिंग दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक रहेगी।

एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण तथ्य

अभ्यर्थी  के लिए जरूरी सूचना  है कि इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे  वे अभ्यार्थी परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार से लेट होने पर एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी। केंद्र पर किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग न करें, ऐसे करते पकड़े जाने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Scroll to Top